कोलेबिरा. प्रखंड के कोलेबिरा पंचायत भवन परिसर पर सरकार द्वारा प्रख्ंाड के गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया गया लगभग 1000 से ज्यादा स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण के अभाव में धूल चाट रहे हैं.
प्रखंड के विभिन्न गांवों के लिए बनाया गया कार्ड इस परिसर में विगत पांच माह से पड़ा हुआ है. इसकी कोई सुरक्षा नहीं है. आये दिन यहां आम ग्रामीणांे का आना-जाना लगा रहता है. कई बार तो आने-जानेवाले बच्चे एक दो कार्ड को उठा कर अपने खेलने की वस्तु समझ कर उसे ले भी जाते हैं. अगर समय सीमा के अंदर इस कार्ड को बांट दिया जाता तो कितने गरीबों का उद्धार हो जाता. हजारों रुपये खर्च कर सरकार ने इस कार्य को अंजाम दिया है, किंतु इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है.