ग्रामीणों का कहना है कि खुराक से हुई बच्चे की मौतसिमडेगा. सदर प्रखंड के कोनबेगी पोढ़ाटोली में 22 फरवरी को एक बच्चे की मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बच्चे की मौत पोलियोरोधी खुराक देने के कारण हुई है. जबकि सीएस डॉ एडीएन प्रसाद ने कहा है कि उक्त बच्चे की मौत किसी अन्य कारण से हुई है, खुराक देने से नहीं. जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को पोढ़ाटोली निवासी उदय सेनापति का पुत्र गौतम को अपराह्न चार बजे खुराक दी गयी थी. इसके बाद बच्चा घर आया. लगभग पांच बजे उसकी मां दूध पिला रही थी. दूध पिलाने के क्रम में ही बच्चा बीमार हो गया. उक्त बच्चे को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में रात्रि उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही सीएस डॉ एडीएन प्रसाद ने भी बच्चे को देखने पहंुचे. डॉ प्रसाद का कहना है कि दूध पीने के क्रम में स्वांस की नली में दूध चला गया. जिस कारण वह बीमार हो गया. इसी बीच बच्चे को निमोनिया भी हो गया जो उसके मौत का कारण बना. डॉ प्रसाद ने यह भी कहा कि उक्त गांव में 15-20 अन्य बच्चों ने भी पोलियो का खुराक पिया था, जो स्वस्थ्य हैं. उन्होंने यह कहा कि इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिया गया. डॉ प्रसाद ने कहा है कि इस संबंध में लोगों में गलतफहमी नहीं फैलायें.
BREAKING NEWS
बच्चे की मौत पोलियो की खुराक से नहीं हुई
ग्रामीणों का कहना है कि खुराक से हुई बच्चे की मौतसिमडेगा. सदर प्रखंड के कोनबेगी पोढ़ाटोली में 22 फरवरी को एक बच्चे की मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बच्चे की मौत पोलियोरोधी खुराक देने के कारण हुई है. जबकि सीएस डॉ एडीएन प्रसाद ने कहा है कि उक्त बच्चे की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement