19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण आज से, शिक्षकों की सूची जारी

सिमडेगा :प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में जिले के सभी राजकीयकृत उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत गणित , विज्ञान एवं अंगरेजी विषय के शिक्षकों के लिये पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नौ फरवरी से 13 फरवरी तक किया गया है. प्रशिक्षणार्थियों […]

सिमडेगा :प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में जिले के सभी राजकीयकृत उच्च एवं प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत गणित , विज्ञान एवं अंगरेजी विषय के शिक्षकों के लिये पांच दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नौ फरवरी से 13 फरवरी तक किया गया है.
प्रशिक्षणार्थियों की सूची भी जारी कर दी गयी है. शिविर में कुल 27 शिक्षक -शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. सभी शिक्षकों को समय पर प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
प्रशिक्षण हेतु जारी शिक्षकों की सूची में राजेंद्र मिंज, योगेंद्र प्रसाद सिंह, सोनाली प्रसाद, सुषमा स्वाती मिंज, प्रिया कुमारी,धनेश्वर सिंह, अनिल कुमार सिंह, धर्मेद्र चौधरी, प्रफुला मिंज, अरुण कुमार, भूषण नायक, संजय कुमार, मो सफी अहमद, पीयूष डुंगडुंग, ममता कंडुलना, सरोजनी होरो, सुभाषीश चटर्जी, गेलविन समद, सुधा कुमारी, नीता मानकी, श्वेता कुमारी बड़ाइक, सरिता साहू, अनामिका मिंज, प्रेमलता बोदरा, डेजी तिर्की, संध्या मिंज, अनिमा टोप्पो के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें