सिमडेगा. उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन 2014 में प्रतिनयिुक्त जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. श्री लकड़ा ने सभी दंडाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन कर कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने कर्त्तव्यों को पालन करते हुए निष्पक्षता पूर्वक चुनाव कराया.
जिला प्रशासन उनके प्रति कृतज्ञ है. तत्पश्चात उन्होंने बारी-बारी से कलस्टरवार बूथों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे सरकारी कर्मी जिनकी नियुक्ति सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में हुई थी. मतगणना के दिन भी उनकी सेवा ली जायेगी. इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक, वरिष्ठ नाजिर मनमोहन पंडा सहित जिले के सभी सेक्टर दंडाधिकारी मौजूद थे.