रविकांत साहू, सिमडेगा
बानो महाबुआंग पुलिस ने नानी-नाती डबल हत्याकांड मामले में एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में नाबालिक सहित सुतरीउली निवासी सावन होरो, बेड़ाईरगी निवासी परवीन कंडुलना, मनुएल कंडुलना, जॉन सीरियो बुढ़ शामिल हैं.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी की रात सरस्वती पूजा का आयोजन सुतरीउली गांव किया गया था. इसमें सभी पांचों आरोपी नाच रहे थे. वहां उन्होंने जमकर शराब पिया. इसके बाद पांचो आरोपी रात के 12 बजे घर गये और घर से टांगी लेकर प्यारी तोपनों के घर पहुंच गये. वहां उन्होंने दरवाजा खुलवाया.
सावन होरो व उसके साथी को देखकर प्यारी तोपने भागने लगी. दरवाजा खुलने के बाद घर से कुछ दूर पर टांगी से वार कर प्यारी तोपनों की हत्या कर दी गयी. इसके बाद आरोपियों ने शव को श्मशान घाट की ओर ले जाकर फेंक दिया. शोर सूनकर घर के अंदर आठ माह का अभिषेक तोपनों रोने लगा. घर के अंदर बच्चे की रोने की आवाज सुनकर हत्यारों ने उसे भी मार डाला.
बच्चे के शव को घर से कुछ दूर झाड़ी में फेंक दिया. घटना की जानकारी ग्रामीणों को 31 जनवरी की सुबह मिली. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआई अजीत प्रकाश, सत्य प्रकाश उपाध्याय को टीम में रखा गया. काफी खोजबीन के बाद नाबालिग समेत पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सावन होरो, प्यारी तोपनों की छोटी बेटी से प्रेम करता था तथा उससे शादी करना चाहता था. लेकिन उसकी शादी दो साल पहले अन्य युवक से हो गयी थी. इस कारण वह गुस्से में रहता था. प्यारी तोपनो व परिवार वालों को मारने पीटने की भी धमकी दिया करता था. इस मामले को लेकर गांव में बैठक हुई थी.
किंतु सावन होरो का गुस्सा शांत नहीं हुआ. परिणामस्वरूप 30 जनवरी की रात मौका पाकर सावन होरो ने दोस्तो के साथ मिलकर प्यारी तोपनो व उसके 8 माह के नाती की हत्या टांगी से काटकर कर दी. पुलिस ने घटना में शामिल प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया है. नाबालिग को बालसुधार गृह तथा अन्य चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.