ठेठइटांगर: ठेठइटांगर शिव मंदिर के समीप दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी राजीव रंजन सिंह ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर आपसी सौहार्द्र की मिसाल कायम करें. सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनायें.
मौके पर विशिष्ट अतिथि सीओ पियूषा शालिनी डोना मिंज , शांति समिति के सदस्य मो यासीन व मो मुमताज के अलावा पूजा समिति के सचिव कृष्णा बड़ाइक, मो मुमताज, मो जमशेद आलम, मो तबरेज आलम, रमेश प्रसाद, राजेंद्र बड़ाइक, रामवृक्ष ठाकुर, श्रवण सेनापति, दशरथ सिंह, सोनु बड़ाइक, रतन सिंह, नरेंद्र पांडेय, चंद्रभान सिंह, मिथिलेश पांडेय, अनिल गुप्ता, परमानंद दास, पप्पू कुमार, रिंटू सिन्हा, पिंटू सिंह, बसंत प्रधान, जयराज कुमार, हिमालय दास व अभिषेक विश्वास उपस्थित थे.