सिमडेगा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने की. बैठक में कहा गया कि तीन सितंबर से मेरा गड्ढा मेरा शौचालय अभियान शुरू किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि जिला में बेसलाइन सर्वे के अनुसार केरसई व बांसजोर को छोड़ कर आठ प्रखंडों में 65 हजार गड्ढा खोदना चुनौती था. 20 से 27 अगस्त चलाये गये अभियान के तहत 64769 गड्ढा लाभुकों द्वारा खोद लिया गया. टीम वर्क के साथ कार्य करने से सफलता जरूर मिलती है.
उन्होंने कहा कि अब सभी के घरों में एक साथ शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. तीन सितंबर को नगर भवन सिमडेगा में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. कार्यशाला में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, मुखिया, जलसहिया जनप्रतिनिधि, पंचायत सेवक, जनसेवक, कर्मचारी, रोजगार सेवक व पीडीएस डीलर के साथ संबंधित कर्मी भाग लेंगे.
कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, यूनिसेफ, डीपीएम जेएसएलपीएस को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. कहा गया कि मेरा गड्ढा मेरा शौचालय अभियान के तहत 30 अगस्त से 24 सितंबर तक जो पंचायत ओडीएफ होगा, तो उन सभी पंचायत के खिलाड़ियों के साथ जिला स्तरीय एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. साथ ही वहां के जनप्रतिनिधि को सम्मानित भी किया जायेगा.बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.