सिमडेगा. अजीब हरकत कर रही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टोंगरीटोली सिमडेगा की एक छात्रा को अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पूनम कुमारी (बदला नाम) कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वर्ग आठ की छात्रा है. उसकी सहेलियों का कहना है कि रात्रि में पूनम अचानक अजीब हरकत करने लगी. चिल्लाने लगी और हाथ में चाकू लेकर अन्य छात्राओं को मार देने की धमकी देने लगी. उसकी इस हरकत को देख कर छात्राओं ने इसकी सूचना गार्ड को दी.
गार्ड व छात्राओं ने मिल कर किसी प्रकार उक्त छात्रा को एक कमरे में बंद कर दिया. साथ ही इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक की सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची. कमरे में देखा गया कि छात्रा बेहोश पड़ी थी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, डीएसइ उपेंद्र नारायण व एपीओ सुभाष हेमरोम आदि भी सदर अस्पताल पहुंच कर आवश्यक जानकारी ली.