Advertisement
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सहिया, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. कृमि नाशक दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी कि […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सहिया, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. कृमि नाशक दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी कि 10 अगस्त व 17 अगस्त को कृमि नाशक दिवस मनाया जायेगा.
इस अवसर पर स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में एवं छह वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में एलबेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी.
बैठक में टीबी को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम पर भी चर्चा की गयी. टीम बना कर घर-घर जाने का निर्देश दिया गया. टीबी से ग्रसित लोगों को चिह्नित कर उन्हें अस्पताल तक लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में परिवार विकास मेला की समीक्षा की गयी. बंध्याकरण के लिए दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि लक्ष्य नहीं प्राप्त करने वाले सहिया एवं एएनएम पर कार्रवाई होगी. बैठक में डॉ सौरभ के अलावा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement