खरसावां. कुचाई के सियाडीह में रविवार को मिलन टुसू मेला आयोजित हुआ. मौके पर 32 टीमों के बीच दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. फाइनल में कुंडा एफसी को हराकर रायगुटू नवाडीह क्लब चैंपियन बना. विधायक दशरथ गागराई ने विजेता रायगुटू नवाडीह क्लब को 35 हजार, उप विजेता कुंडा एफसी को 25 हजार, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे राजीव गांधी एफसी व तुइदिरी एफसी को 10-10 हजार नगद देकर पुरस्कृत किया. वहीं, पांचवें से आठवें स्थान तक रहने वाली फुटबॉल टीमों को भी पुरस्कृत किया गया.
मेला में ऊंचे-ऊंचे चौड़ल लेकर पहुंचीं महिलाएं:
मेला में कई गांवों से महिलाएं पारंपरिक 25-30 फीट ऊंचा चौड़ल लेकर पहुंचीं. चौड़ल के समक्ष पारंपरिक नृत्य किया. चौड़ल को आकर्षक ढंग से सजाये गये थे. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने चौड़ल टीमों को पुरस्कृत किया.परंपरा-संस्कृति को संरक्षित करने पर जोर : दशरथ गागराई
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि परंपरा-संस्कृति को संरक्षित करने के साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. ग्रामीण टुसू पर्व में सामाजिक समरसता का माहौल रहता है. यहां की समृद्ध संस्कृति, परंपरा के साथ-साथ गांव की खेल प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है. उन्होंने क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर व परंपराओं को संरक्षित करने का बल दिया. युवाओं को आगे आने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
