Saraikela: बसंत पंचमी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 102 यूनिट ब्लड जमा

Saraikela: सरस्वती पूजा के अवसर में सरायकेला में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और 102 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया.

Saraikela: सरायकेला में शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मानवता की सेवा के इरादे से एक बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन चालक संघ मानिक बाजार, मधुसूदन मेमोरियल पॉली क्लिनिक (सरायकेला) और रेड क्रॉस सोसाइटी (सरायकेला-खरसावां) ने मिलकर किया. शिविर में रक्तदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया, जिसके परिणाम के रूप में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस महादान से कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकेगी.

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कई अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरायकेला के एसडीएम डॉ अभिनव प्रकाश और सिविल सर्जन (CS) डॉ सरजू प्रसाद सिंह उपस्थित रहे. इनके अलावा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मीनू कुमारी, अधिवक्ता प्रभात कुमार, आरके सिन्हा, राजेश कुमार साहू और दया शंकर मिश्रा की उपस्थिति विशेष रूप से सराहनीय रही.

ये भी पढ़ें…

Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी

आदिवासियों को खत्म करने की साजिश रच रही है हेमंत सरकार, पेशा कानून पर पूर्व CM चंपाई सोरेन का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >