Saraikela: सरायकेला में शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मानवता की सेवा के इरादे से एक बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन चालक संघ मानिक बाजार, मधुसूदन मेमोरियल पॉली क्लिनिक (सरायकेला) और रेड क्रॉस सोसाइटी (सरायकेला-खरसावां) ने मिलकर किया. शिविर में रक्तदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया, जिसके परिणाम के रूप में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस महादान से कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकेगी.
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कई अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरायकेला के एसडीएम डॉ अभिनव प्रकाश और सिविल सर्जन (CS) डॉ सरजू प्रसाद सिंह उपस्थित रहे. इनके अलावा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मीनू कुमारी, अधिवक्ता प्रभात कुमार, आरके सिन्हा, राजेश कुमार साहू और दया शंकर मिश्रा की उपस्थिति विशेष रूप से सराहनीय रही.
ये भी पढ़ें…
Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी
आदिवासियों को खत्म करने की साजिश रच रही है हेमंत सरकार, पेशा कानून पर पूर्व CM चंपाई सोरेन का आरोप
