राजनगर .
राजनगर की गोविंदपुर पंचायत के रुतडीह गांव में शुक्रवार रात घर में आग लगने से महिला सुबोला सरदार (45) गंभीर रूप से झुलस गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सुबोला सरदार फर्श पर पुआल बिछाकर सोयी थी. पास में ढिबरी जल रही था. इसी दौरान डिबरी गिरने से पुआल में आग लग गयी. इससे महिला आग की चपेट में आने से झुलस गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे राजनगर सीएचसी पहुंचाया. स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने बताया कि सुबोला सरदार की मानसिक स्थिति पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
