Seraikela Kharsawan News : टुसू मेले में दिखी लोक आस्था व सांस्कृतिक विरासत की झलक

खरसावां : 35 फीट के चौड़ल प्रथम महिलाओं के डांस ने जमाया रंग

खरसावां. कुचाई के सीमावर्ती गांव सेकरेडीह और तमाड़ (रांची) के आराहंगा गांव के बीच स्थित मैदान में शनिवार को वसंत पंचमी पर पारंपरिक टुसू मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किया. टुसू मेला में कुचाई और तमाड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों से महिलाएं पारंपरिक चौड़ल लेकर पहुंचीं और लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. मेले में लोक आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत रूप देखने को मिला.

पियाकुली के 35 फीट ऊंची चौड़ल को मिला प्रथम पुरस्कार:

मेले में पियाकुली की 35 फीट ऊंची चौड़ल आकर्षण का केंद्र रही. विधायक दशरथ गागराई ने इस चौड़ल टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. कुचाई के बुरुबांडी की चौड़ल को द्वितीय पुरस्कार (7 हजार रुपये), चांडिल की चौड़ल को तृतीय पुरस्कार (5 हजार रुपये) और कुचाई के कुदाडीह की चौड़ल को चतुर्थ पुरस्कार (2 हजार रुपये) प्रदान किए गए. चौड़लों को आकर्षक व पारंपरिक शैली में सजाया गया था. कार्यक्रम के दौरान डीजे डांस ग्रुप के कलाकारों ने छोपोल-छापोल आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का 
प्रतीक है टुसू पर्व : दशरथ गागराई

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि टुसू पर्व क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. इस मेले से सामाजिक समरसता मजबूत होती है और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है. उन्होंने युवाओं से सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में आगे आने की अपील की. मेले के दौरान खेल को बढ़ावा देने के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. फाइनल में जरागोड़ा एफसी ने मास्टर एफसी को हराकर खिताब जीता. विजेता टीम को 30 हजार, उपविजेता को 20 हजार, जबकि तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीमों को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >