सरायकेला.
सरायकेला कालाडूंगरी मार्ग पर घाघी के समीप शुक्रवार की देर रात एक बाइक पुल से नीचे गिर जाने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांसा गांव निवासी वैद्यनाथ लोहार (24) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक चांडिल के बांसा गांव का निवासी था. वह अपने दोस्त को छोड़ने शुक्रवार को कालाडूंगरी गया था. वापसी के दौरान घाघी के समीप पुलिया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी. शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण जब पुलिया की ओर गये तो पुलिया के नीचे बाइक सवार को गिरा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक अपने दो भाई और दो बहन में सबसे बड़ा था. उसके पिता कंपनी में ठेका मजदूर का काम कर परिवार चलाते हैं. मृतक ड्राइवर का काम करता था और परिवार चलाने में अपने पिता का सहयोग करता था. उसकी मौत से घर की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
