Seraikela News, सरायकेला, (शचिंद्र कुमार दाश): खरसावां खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई कक्षा 10 (सत्र 2025–26) में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यह स्कूल का 10वां बैच था, जिसे खास अंदाज में यादगार बनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के पारंपरिक स्वागत से हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक सत्य नारायण प्रधान और प्रधानाचार्या सारिका कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद विद्यार्थियों को अलग-अलग टैग और टाइटल देकर सम्मानित किया गया, जिससे माहौल पूरी तरह उत्साह और खुशियों से भर गया.
आशीष को मिला मिस्टर अशोका, लक्ष्मी बनीं मिस अशोका
समारोह में आशीष प्रधान को मिस्टर अशोका और लक्ष्मी शाह को मिस अशोका का खिताब दिया गया. इसके अलावा नॉटी का टैग बादल महतो, हैंडसम का टैग दीपक मुंडा, ब्यूटी का टैग सृष्टि केसरी, हेल्पफुल का टैग स्नेहा सरदार, रेगुलर अटेंडेंस का टैग गिरीश तीयू, एकेडमिक का टैग अनुष्का मुखी, मिस्टर आज्ञाकारी का टैग दीपू प्रधान और मिस आज्ञाकारी का टैग नादिरा करीम को दिया गया.
Also Read: Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी
यादों और परफॉर्मेंस से सजी शाम
अशोका इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए अपने खट्टे-मीठे पलों को साझा किया. आशीष प्रधान और अनुष्का मुखी ने अपने स्कूल के सफर को याद करते हुए भावुक बातें कहीं. इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया. कार्यक्रम की मेजबानी अनिकेत नंदा, दुर्गा युक्ता, अभिजीत सतपथी और स्नेहा नंदा ने की, जबकि मंच संचालन जिशान अली और सेजल कुमारी ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 9वीं क्लास के सभी विद्यार्थियों की जमकर सराहना की गयी.
भविष्य के लिए दी गयी शुभकामनाएं
समारोह के अंत में प्रधानाचार्या सारिका कुमारी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
Also Read: अवैध अफीम पर SSB की बड़ी कार्रवाई, सरायकेला में 2 एकड़ की खेती नष्ट
