Seraikela News, सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध अफीम की खेती पर सुरक्षा बलों ने बड़ा वार किया है. दरअसल सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने शनिवार को विशेष अभियान चलाकर करीब 2 एकड़ में फैली अफीम की खेती पूरी तरह नष्ट कर दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर किया गया ऑपरेशन
SSB को अफीम की अवैध खेती होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद निरीक्षक उज्ज्वल कांति मुहुरी के नेतृत्व में रोलाहातु गांव में विशेष अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में कुचाई थाना पुलिस ने भी अपना सहयोग दिया. जानकारी के मुताबिक, यह खेती पूरी तरह अवैध थी और जिले की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन रही थी.
Also Read: Ranchi News: बरियातू फायरिंग रेंज के पास लगी भीषण आग, काला हुआ आसमान; फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर
SSB ने अफीम की खेती करने वालों को चेताया
SSB ने न केवल अफीम की खेती को नष्ट किया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अवैध नशे की खेती और तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सशस्त्र सीमा बल के साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मिलकर लगातार इसके खिलाफ अभियान चला रही है.
SSB ने क्या संदेश दिया
SSB ने अपने संदेश यह भी कहा कि जो लोग नशा तस्करी या अवैध खेती करेंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इसके लिए उन्होंने हर किसी से सहयोग की अपील की है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
Also Read: चतरा में नकली शराब की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो कारों से 21 पेटी जब्त, 6 दबोचे गये
