Saraikela: कुचाई के टुसू मेले में बड़े-बड़े, रंग-बिरंगे टुसू लेकर पहुंची महिलाएं, विधायक ने दिया पुरस्कार

Saraikela: सरायकेला खरसावां जिले में हर दिन कहीं न कहीं टुसू मेला का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को कुचाई के सियाडीह में आयोजित मेले में महिलाएं भी टुसू लेकर आईं और जमकर नृत्य किया.

शचिंद्र कुमार दाश
Saraikela: सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई के सियाडीह में मिलन टुसू मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान 32 टीमें के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया. फाइनल मैच में कुंडा एफसी को हराकर रायगुटू नवाडीह क्लब की टीम विजेता बनी. विधायक दशरथ गागराई ने विजेता रायगुटू नवाडीह क्लब की टीम को 35 हजार, उप विजेता कुंडा एफसी को 25 हजार, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे राजीव गांधी एफसी व तुईदिरी एफसी को दस-दस हजार रुपये के नकद देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे पांचवें से आठवें स्थान तक रहने वाले फुटबॉल टीमों को भी नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

मेला में ऊंचे-ऊंचे चौड़ल को किया गया प्रदर्शित

कुचाई के सियाडीह में आयोजित मिलन टुसू मेला में विभिन्न गांवों से महिलाएं पारंपरिक टुसू लेकर पहुंचीं. चौड़ल (टुसू) के सामने महिला और पुरुषों ने एकसाथ पारंपरिक लोग गीतों पर नृत्य किया. टुसू मेला में लोक आस्था, परंपरा व सांस्कृतिक विरासत का जीवंत रुप देखने को मिला. हजारों लोग टुसू मेला के रंग में सरोबर दिखे. महिलाएं 25-30 फीट ऊंचा चौड़ल लेकर पहुंची थी. चौड़लों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस दौरान चौड़ल के सामने महिलाएं टुसू गीतों पर झूमती रही. मेला में पहुंचे खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने चौड़ल टीमों को पुरस्कार दिए.

परंपरा-संस्कृति को संरक्षित करें और खेल को बढ़ावा दें : दशरथ गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि परंपरा-संस्कृति को संरक्षित करने के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. विधायक गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले टुसू पर्वों में सामाजिक एकता का माहौल बनता है. यहां की समृद्ध संस्कृति, परंपरा के साथ गांव के खेल प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है. उन्होंने क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने युवाओं से आगे आने की अपील की. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें…

रांची में रॉन्ग साइड से आ रही JCB ने कार को मारी टक्कर, शिक्षक की पत्नी घायल

बोकारो में हाथियों का आतंक, एक और युवक की मौत, ढाई दर्जन गांव दहशत में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >