शचिंद्र कुमार दाश
Kharsawan: खरसावां के गोंदपुर में मां आकर्षणी खेल विकास समिति की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हाईबुरु सीएनटीएक्स को पेलेंटी शूट आउट में 4-3 से हरा कर कृष्णा एफसी की टीम विजेता बनर. पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय सहित अन्य अतिथियों ने विजेता कृष्णा एफसी को 40 हजार रुपये, उप विजेता हाईबुरु सीएनटीएक्स को 30 हजार रुपये प्रदान किए. साथ ही तीसरे और चौथे स्थान पर रहे मां सरस्वती क्लब कांड्रा और रैना एफसी को 10-10 हजार रुपये की नगद राशि व शिल्ड दे कर पुरस्कृत किया.
वरुण महतो को बेस्ट डिफेंसर, कृष्णा सोय को बेस्ट गोलकीपर, मनोज हेंब्रम को हाईएस्ट स्कोरर, पारसी को फाइनल के लिए मैन ऑफ द मैच और साहिल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.
खिलाड़ी नशे से दूर रहें, खेल को जीवन का लक्ष्य बनाएं : अर्जुन मुंडा
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि नशा के सेवन से बचें और खेल को जीवन का लक्ष्य बनाएं. खेल का आयोजन सिर्फ आनंद और उत्साह के लिये नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा करने के लिये होना चाहिए. जीवन का कुछ न कुछ उद्देश्य होना चाहिए. खरसावां क्षेत्र खेल के मामले में काफी आगे है. देश के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान की चर्चा करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि नेताजी ने लाखों भारतीयों में साहस, आत्मविश्वास, एकता और राष्ट्रवाद की भावना को जगाया. नेताजी की विरासत प्रत्येक भारतीय को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.
मौके पर डीएसए सचिव मो दिलदार, पिनाकी रंजन, विजय महतो, शिव शंकर हेंब्रम, रविंद्र नाथ राय, ग्राम प्रधान मंटू राय, किशोर कैवर्त, घासिया होनहागा, दुर्गा हेंब्रम, संजय जोंको, विक्रम, मो वसीर, पिंटू राय, नंदलाल हेंब्रम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें…
Chaibasa Naxal Encounter: दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 4.49 करोड़ के 13 इनामी सहित 17 नक्सली ढेर
ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं, पॉज मोड में, नौसेना प्रमुख डीके त्रिपाठी ने रांची में भरी हुंकार
