सरायकेला. परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षांडगी ने कहा
Advertisement
2019 में भाजपा का होगा सफाया
सरायकेला. परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षांडगी ने कहा सरायकेला : राज्य सरकार में आपसी समन्वय का अभाव है. मंत्री व सचिव में आपसी समन्वय का अभाव दिख रहा है. राज्य में सरकार है ही नहीं, हाइकोर्ट ही सरकार चला रहा है. यह बात बहरागोड़ा विधायक सह झामुमो प्रवक्ता कुणाल षांडगी ने सरायकेला […]
सरायकेला : राज्य सरकार में आपसी समन्वय का अभाव है. मंत्री व सचिव में आपसी समन्वय का अभाव दिख रहा है. राज्य में सरकार है ही नहीं, हाइकोर्ट ही सरकार चला रहा है. यह बात बहरागोड़ा विधायक सह झामुमो प्रवक्ता कुणाल षांडगी ने सरायकेला परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. विधायक कुणाल ने कहा कि मंत्री सचिव में आपसी समन्वय के अभाव के कारण सही नियमावली नहीं बन पा रही है. जो नियमावली बनायी गयी थी उसमें यहां के आदिवासी मूलवासी वर्ग के अभ्यर्थियों को वंचित करने की साजिश थी. विधायक ने कहा कि 2019 में झारखंड के सभी 81 सीटों पर से भाजपा का सफाया हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि विकास कार्य कर रहे हैं लेकिन हर जगह उनका विरोध क्यों हो रहा है. सीएनटी एसपीटी एक्ट पर खुले मंच पर बहस के सवाल पर विधायक षाडंगी ने कहा कि सीएम पहले अपने पार्टी के नेताओं के साथ बहस कर समझा लें फिर जनता को समझाये.
सीएनटी-एसपीटी पर जारी रहेगा विरोध: चंपई
सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर विरोध जारी रहेगा और भाजपा का 2019 में सफाया हो जायेगा. विधायक सोरेन ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट के मुद्दे पर भाजपा में ही आपसी समन्वय नहीं है. उन्हीं के पार्टी के कई बड़े नेता इसके संशोधन की बात कह रहे हैं. स्थानीय नीति व सीएनटी एसपीटी एक्ट को लेकर झामुमो ने विरोध का जो बिगुल फूंका है, वह जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement