एनएच-33 : पुल निर्माण के लिए खोदा गया था गड्ढा
Advertisement
गड्ढे में गिरी कार,एक की मौत, चार घायल
एनएच-33 : पुल निर्माण के लिए खोदा गया था गड्ढा परिवार कोलकाता से सोनारी (जमशेदपुर) कार से जा रहा था सिर में गंभीर चोट लगने से सोनाली चौधरी की मौत हो गयी कार में दो बेटियों समेत चार लोग सवार थे, पति और बेटियों का इलाज जारी धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत सोनाखून के पास रविवार […]
परिवार कोलकाता से सोनारी (जमशेदपुर) कार से जा रहा था
सिर में गंभीर चोट लगने से सोनाली चौधरी की मौत हो गयी
कार में दो बेटियों समेत चार लोग सवार थे, पति और बेटियों का इलाज जारी
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थानांतर्गत सोनाखून के पास रविवार की शाम एनएच 33 पर मारुति अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में कार सवार सोनाली चौधरी (30) की मौत हो गयी. वहीं पिनाकी चौधरी और उनकी दो बेटियां लेखा चौधरी (6) व प्रज्ञा चौधरी (3) को हल्की चोट आयी है. ग्रामीणों ने पिनाकी चौधरी, उनकी धर्म पत्नी सोनाली चौधरी और दोनों बेटियों को उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल ले जाते-जाते सोनाली चौधरी ने दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, पिनाकी चौधरी कार चला रहे थे. वे कोलकाता से जमशेदपुर (सोनारी) लौट रहे थे. फोर लेन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि कार अनियंत्रित होने से कई बार पलटते हुए एनएच चौड़ीकरण के लिए पुल निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर गयी. इससे कार सवार महिला के सिर में गंभीर चोट आयी. पिनाकी चौधरी, पुत्री लेखा चौधरी और प्रज्ञा चौधरी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गयीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल पिनाकी चौधरी और उनकी दोनों बेटियों को वाहन से जमशेदपुर भेजवाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement