सरायकेला : सरायकेला में धूमधाम से बाउड़ा रथयात्रा का शुभारंभ किया गया. गुरुवार शाम को मौसीबाड़ी से प्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना के पश्चात उन्हें रथ पर सवार कराया गया. इसके बाद भक्तों ने जय जगन्नाथ… के उद्घोष के साथ रथ खींचना शुरू किया. जगन्नाथ धाम पुरी के तर्ज पर कलानगरी सरायकेला में आयोजित रथयात्रा में भी प्रभु जगन्नाथ दो दिन की यात्रा के पश्चात श्रीमंदिर पहुंचते है.
पहले दिन प्रभु के विश्राम के लिए आधे रास्ते में (बड़दांड) रथ को रोका जाता है. बड़दांड के लिए कालूराम चौक पर विशेष तैयारी की गयी है. अगले दिन शुक्रवार की सुबह में बड़दांड (कालूराम चौक) से प्रभु जगन्नाथ की पूजा के पश्चात के शाम को पुन: रथयात्रा शुरू होगी, तब प्रभु श्री जगन्नाथ का श्रीमंदिर पहुंचेंगे.