खरसावां : सोमवार को जिला के अधिकांश पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे. जिला के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है. खरसावां के सोना नदी तट पर स्थित बिदरी घाट, केरकेट्टा डैम, हदहदी डैम, सुरसी हिल टॉप, सुरसी नदी घाट, कुचाई नाला, सरायकेला के माजणा घाट, कुदरसाही घाट, तितिरबिला घाट, सीनी में संजय नदी तट पर पिकनिक मनाने वाले टोलियों की काफी भीड़ देखी गयी.
इसके अलावे खरसावां के चिल्ड्रेन पार्क में भी मौज मस्ती के साथ पिकनिक मनाने बच्चों की भीड़ दिखी. जिला में सबसे अधिक भीड़ चांडिल डैम में देखी जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक यहां रोजाना पिकनिक मनाने के लिये दो हजार से अधिक लोग पिछले एक सप्ताह से पहुंच रहे हैं. इसके अलावा चांडिल के ही पालना डैम, जयदा मंदिर में भी सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है.
जिला पुलिस की ओर से पर्यटकों की सुरक्षा के लिये पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है. इस दौरान प्रशासन ने हुड़दंगियों को नियंत्रित करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इससे पिकनिक बनाने वालों को काफी राहत मिली है.