कुचाई/सरायकेला : कुचाई से 25 किमी दूर जंगल में ग्रामीणों ने बाघ देखने की बात कही है. बताया जाता है कि मंगलवार को बाघ घीरे रोलाहातु पंचायत के अतरा गांव में तीन गायों को खा गया. बाघ को पकड़ने के लिए ग्राणीणों ने घेराबंदी की, लेकिन बाघ को नहीं पकड़ सके. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायकेला के वन प्रमंडल पदाधिकारी ए एक्का और खरसावां के वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह को दी. वन प्रमंडल पदाधिकारी ए एक्का ने बताया कि उन्हें दूरभाष पर किसी ने सूचना दी कि कुचाई के अतरा गांव में बाघ देखा गया है.
बाघ तीन गायों को मार कर खा गया है. इस बात में कितनी सच्चाई है, जांच के पश्चात ही पता चलेगा. श्री एक्का ने बताया कि उन्होंने रेंज अफसर व वन पाल को टीम बना कर घटनास्थल पर जा कर मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया है.