एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान, चांडिल बाजार का एनएच-32 हुआ अतिक्रमण मुक्त
चांडिल : अनुमंडल पदाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री के नेतृत्व में बुधवार को चांडिल बाजार में एनएच-32 पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसके तहत एनएच 32 के दोनों किनारों पर स्थित नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
अभियान में एसडीएम के साथ चांडिल के अंचल अधिकारी सह प्रभारी बीडीओ रवींद्र गागराई, चांडिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, अंचल के आमीन और कर्मचारी शामिल थे. एसडीएम द्वारा अतिक्रमण हटाने की सूचना पूर्व में ही दिये जाने के कारण अधिकतर लोगों ने मंगलवार को ही अतिक्रमण हटा लिया था.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री भजंत्री ने कहा कि अब सड़क पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों को खड़ा करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. सड़क पर वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सड़क पर आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आवश्यक हो गयी है.
एसडीएम ने कहा कि इसके बाद चांडिल स्टेशन चौक से स्टेशन तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके बाद चांडिल डैम रोड से अतिक्रमण हटाया जायेगा. चांडिल डैम रोड से अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी. उन्होंने चांडिल चौक बाजार के सामने कुछ स्थानों पर नापी कराने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया.