सरायकेला : विधिक सेवा प्राधिकार के तहत स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में गठित बेंचों द्वारा समझौता के तहत कुल 3003 मामलों का निष्पादन किया गया.
साथ ही दो करोड़ 34 लाख 73 हजार 83 रुपया समझौता राशि के रूप में वसूला गया. इसके अलावा चार लोगों को क्षतिपूर्ति के तहत मुआवजा का चेक दिया गया. लोक अदालत में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव उपस्थित थे.
लोक अदालत में विभिन्न मामलों का समझौता के तहत कर मुआवजा दिया गया. मामलों का निष्पादन देर शाम तक किया गया. मौके पर डीएलएसएस सचिव अजीत कुमार सिंह के अलावा अन्य न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे.