फोटो 17एसकेएल 4 ग्राहक के इंतजार में सब्जी विक्रेतासरायकेला. सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद मंहगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिन-प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई की मार से निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों की जेब के साथ साथ कमर भी ढीली होने लगी है. मानसून की वर्षा खत्म होने के बाद सब्जी की भाव दिनों-दिन आसमान छू रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ सब्जी विक्रताओं का भी जीना मुश्किल हो रहा है. किलो के वजन में सब्जी खरीदने वाले लोगों को मजबूरन पाव भर में काम चलाना पड़ रहा है. कई लोग तो अब केवल सब्जी का भाव पूछ कर वापस मुंह मोड़ रहे है. सब्जी विक्रेता राजेश ने बताया कि भाव पूछकर वापस चले जाने वाले ग्राहकों की संख्या ज्यादा है. हालांकि शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी विक्रेता आने के कारण कुछ सब्जियों के भाव में कमी रही. सब्जियों के साथ-साथ दाल के बढ़ते दाम के कारण लोगो के थाली से दाल भी गायब होने लगी है. सब्जी के दाम में बेतहाशा उछाल के कारण आलू के दुकान में लोगों की भीड़ अधिक रही.एक नजर सब्जी के भाव परटमाटर-60रुपया प्रति किलोकरेला-40 रुपया प्रति किलोपटल-60 रुपया प्रति किलोभरभट्टी-30 रुपया प्रति किलोभिंडी-15 रुपया प्रतिकिलोबैगन-40 रुपया प्रतिकिलोपरवल-40 रुपया प्रतिकिलोइसके अलावे बाजार में उपलब्ध सभी सब्जियां औसत 40 रुपया प्रतिकिलो में बिक रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सब्जी का भाव पहुंचा आसमान की बुलंदी पर
फोटो 17एसकेएल 4 ग्राहक के इंतजार में सब्जी विक्रेतासरायकेला. सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद मंहगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिन-प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई की मार से निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों की जेब के साथ साथ कमर भी ढीली होने लगी है. मानसून की वर्षा खत्म होने के बाद सब्जी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement