19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तितीरबिला में लगा विधायक का जनता दरबार

वृद्धावस्था पेंशन, लाल कार्ड व अनियमित बिजली का मुद्दा छाया रहा12 केएसएन 4 : जनता दरबार को संबोधित करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, सरायकेला : सरायकेला के तितीरबिला में रविवार को विधायक दशरथ गागराई ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्या सुनी. जनता दरबार में मुख्य रुप से इंदिरा आवास, बीपीएल कार्ड, अनियमित बिजली की […]

वृद्धावस्था पेंशन, लाल कार्ड व अनियमित बिजली का मुद्दा छाया रहा12 केएसएन 4 : जनता दरबार को संबोधित करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, सरायकेला : सरायकेला के तितीरबिला में रविवार को विधायक दशरथ गागराई ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्या सुनी. जनता दरबार में मुख्य रुप से इंदिरा आवास, बीपीएल कार्ड, अनियमित बिजली की आपूर्ति, स्कूल में शिक्षकों की कमी, अटल पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन का मुद्दा छाया रहा. लोगों ने समस्या को विधायक के समक्ष रखा तथा समाधान कराने का आग्रह किया. विधायक गागराईं ने कहा कि समस्याओं को संबंधित विभाग के पास समाधान के लिये भेजा जायेगा. उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिये जागरुक होने की अपील की. मौके पर विधायक ने सोन सबरन धोती साढ़ी योजना के तहत लाल कार्ड व अंत्योदय कार्डधारियों के बीच धोती, साढी व लुंगी का वितरण किया. गांव में बनने वाले स्कूल भवन का भी शिलान्यास किया. जनता दरबार में डीइओ हरिशंकर राम, बीइइओ बाल्मीकि प्रसाद, एमओ आर ए राम, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी एके सिन्हा, बीएओ आशिर्वाद महतो समेत अन्य अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें