10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

626 छात्रों को उर्दू की शिक्षा दे रहे पांच शिक्षक

खरसावां : खरसावां प्रखंड में उर्दू शिक्षकों की भारी कमी है. प्रखंड के सात विद्यालयों में बच्चे मातृभाषा के रूप में उर्दू से पठन–पाठन कर रहे हैं, परंतु सभी स्कूलों के उर्दू के शिक्षक नहीं है. ऐसे में इन छात्रों को उर्दू के पठन पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड में […]

खरसावां : खरसावां प्रखंड में उर्दू शिक्षकों की भारी कमी है. प्रखंड के सात विद्यालयों में बच्चे मातृभाषा के रूप में उर्दू से पठनपाठन कर रहे हैं, परंतु सभी स्कूलों के उर्दू के शिक्षक नहीं है. ऐसे में इन छात्रों को उर्दू के पठन पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रखंड में 626 अल्पसंख्यक बच्चों को मात्र पांच शिक्षक उर्दू की तालीम दे रही है. बीएमसी कमतब आमदा में 18 विद्यार्थी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीएमसी कदमडीहा में 128 विद्यार्थी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोंदपुर में 47 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, परंतु इन तीनों ही विद्यालयों उर्दू के एक भी शिक्षक नहीं है, जबकि इन विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई के लिए सरकारी स्तर पर उर्दू शिक्षक के पद सृजित किये गये हैं.

इसी तरह बीएमसी मकतब गोंदपुर में 42 छात्रों पर एक शिक्षक, आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां के 36 छात्रों पर एक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा के 256 छात्रों पर दो शिक्षक नव प्राथमिक विद्यालय कदमडीहा के 104 छात्रों पर एक उर्दू के शिक्षक हैं. विद्यालयों में भाषाई शिक्षकों की कमी पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रधान ने बताया कि पूरी स्थिति से विभाग को अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें