Advertisement
अभी सिर्फ पांच सेवा मिलेगी ऑनलाइन
सरायकेला. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया इ डिस्ट्रीक्ट का ऑनलाइन उदघाटन,कहा सरायकेला : झारखंड सरकार के इ-डिस्ट्रीक्ट योजना के तहत मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला- खरसावां जिला में ई डिस्ट्रीक्ट सेवा का ऑन लाइन उदघाटन किया. योजना के तहत अब जिला में आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, […]
सरायकेला. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया इ डिस्ट्रीक्ट का ऑनलाइन उदघाटन,कहा
सरायकेला : झारखंड सरकार के इ-डिस्ट्रीक्ट योजना के तहत मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला- खरसावां जिला में ई डिस्ट्रीक्ट सेवा का ऑन लाइन उदघाटन किया.
योजना के तहत अब जिला में आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रज्ञा केंद्र व पंचायत मुख्यालय में संचालित प्रज्ञा केंद्र में बनेंगे. मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक भ्रष्टाचार की शिकायत प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय व थाना से प्राप्त होती है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए व भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए इन कार्यालयों को ऑनलाइन करने की आवश्यकता थी. जिसके तहत ई डिस्ट्रीक्ट सेवा में इन्हें ऑन लाइन किया गया है.
उन्होंने कहा कि राइट टु सर्विस 2011 सेवा के तहत फिलहाल पांच सेवा को ऑन लाइन बनाया जायेगा. जल्द ही बाकी और सेवा को भी ऑन लाइन किया जायेगा. ताकि लोगों को किसी भी सरकारी कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़े और उन्हें तुरंत सरकारी सेवा का लाभ मिल सकें . मौके पर दो लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर एडीसी सह ई डिस्ट्रीक्ट सेवा प्रभारी संदीप कुमार दोराईबुरू, एसडीओ दीपक कुमार, नोडल पदाधिकारी हेमंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी एजाज अनवर के अलावा प्रखंड में संचालित प्रज्ञा केंद्र के संचालक भी उपस्थित थे.
जिला के दो प्रखंड हुए ऑनलाइन:
ई डिस्ट्रीक्ट सेवा के तहत जिला के दो अंचल सरायकेला व चांडिल ऑन लाइन कर दिये गये हैं.यहां अब प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ही जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र,मृत्य प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व जन्म प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे. नोडल पदाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि सॉफ्टवेयर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण बाकी अंचल में शुरू नहीं हो पाया है. इनमें से राजनगर व गम्हरिया में एक सप्ताह के अंदर ऑनलाइन कार्य शुरू हो जायेगा जबकि बाकी अंचल में जल्द ही सेवा शुरू होगा.
जन सुविधा केंद्र का भी हुआ उदघाटन: जिला समाहरणालय में जन सुविधा केंद्र का भी सीएम रघुवर दास ने ऑन लाइन उदघाटन किया. जनसुविधा केंद्र में सरकारी योजनाओं की आम लोगों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही उनके शिकायतों का भी निपटारा किया जायेगा.
जन सुविधा केंद्र में नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह रहेंगे जबकि सह प्रभारी के रूप में ई डिस्ट्रीक्ट के नोडल पदाधिकारी हेमंत कुमार रहेंगे. मौके पर एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement