सरायकेला / खरसावां . प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अनुसूचित जाति बहुल गांवों का विकास किया जायेगा. चयनित गांवों का विकास केंद्र की सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय की ओर से किया जायेगा.
इस बावत राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर कहा कि है कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिये 50 फीसदी से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले गांवों की सूची मांगी गयी है. उन्होंने पांच- पांच अनुसूचित जाति बहुल वाले पिछड़े गांवों की सूची प्राथमिकता के आधार पर कलस्टर रुप में चयन कर विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने को कहा है.
इस पत्र के आलोक में जिला के उप विकास आयुक्त ने भी जिला के खरसावां, कुचाई, ईचागढ़, राजनगर, गम्हरिया, सरायकेला व कुकडू के बीडीओ को पत्र लिख कर पांच- पांच पिछड़े अनुसूचित जाति बहुल गांवों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.