* कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से किरदार को जीवंत रूप दिया* नृत्य के माध्यम से जीवन के हर उतार चढ़ाव को प्रदर्शित किया* पौराणिक कथाओं पर नृत्य प्रदर्शित कर कलाकारों ने बाहवाही बटोरी19 केएसएन 4 : छऊ नृत्य पेश करते कलाकारसंवाददाता, खरसावां/बड़ाबांबो कुचाई के मुंडादेव गांव में स्टूडेंट क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. दो दिवसीय छऊ नृत्य प्रदर्शनी में मुंडादेव व रिडींग छऊ नृत्य दल के कलाकारों ने नृत्य प्रदर्शन किया. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति में पौराणिक कथाओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ जीवन के हर उतार चढ़ाव को भी रेखांकित किया. पहले जामडाली फिर गणेश वंदना के साथ नृत्य की शुरुआत हुई. कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के शाश्वत प्रेम पर आधारित माया बंधन नृत्य पेश कर ऐसा समां बांधा की सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये. दर्शकों ने श्रीकृष्ण बाल लीला पर आधारित गीरी गोवर्द्धन नृत्य को काफी सराहा. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिव भक्ति नृत्य में शिव तांडव को जम कर बाहवाही मिली. दीनबंधु, दुर्गा, राम लक्ष्मण, समेत अन्य नृत्य को जीवंत रूप दे कर कलाकारों ने समां बांध दिया. बड़ी संख्या में दर्शक रात भर छऊ नृत्य का आनंद लेते रहे. इस मौके मेला का भी आयोजन किया गया था. मेला का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. अधिकांश नृत्य पौराणिक थीम पर आधारित थे. छऊ नृत्य प्रदर्शनी को सफल बनाने में मुख्य रूप से भैरव चंद्र दास, श्रीकांत दास, भुवनेश्वर महतो, विभीषण महतो, रमेश दास, नरेंद्र तांती, संतोष दास, सुमित महतो, दिलीप दास समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुचाई के मुंडादेव में छऊ नृत्य का आयोजन
* कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से किरदार को जीवंत रूप दिया* नृत्य के माध्यम से जीवन के हर उतार चढ़ाव को प्रदर्शित किया* पौराणिक कथाओं पर नृत्य प्रदर्शित कर कलाकारों ने बाहवाही बटोरी19 केएसएन 4 : छऊ नृत्य पेश करते कलाकारसंवाददाता, खरसावां/बड़ाबांबो कुचाई के मुंडादेव गांव में स्टूडेंट क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement