23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्री अनुकूलचंद्र ठाकुर जी का जन्मोत्सव मना

– शोभा यात्रा निकाली गयीफोटो8एसेकेल1व2-ठाकुर जी की पूजा अर्चना करते व उपस्थित भक्त प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला स्थित सत्संग केंद्र में श्री श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनायी गयी. सरायकेला समेत आसपास के अलावे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी भक्त सत्संग केंद्र में पहुंच कर ठाकुर जी के भजन कीर्तन में […]

– शोभा यात्रा निकाली गयीफोटो8एसेकेल1व2-ठाकुर जी की पूजा अर्चना करते व उपस्थित भक्त प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला स्थित सत्संग केंद्र में श्री श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक मनायी गयी. सरायकेला समेत आसपास के अलावे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी भक्त सत्संग केंद्र में पहुंच कर ठाकुर जी के भजन कीर्तन में भाग लिये. जन्मोत्सव समारोह मांगलिक शहनाई के साथ शुरू हुई. इसके बाद प्रात: पांच बजे उषा कीर्तन, 6.20 बजे विनती प्रार्थना, धर्म ग्रंथ पाठ व भजन का आयोजन किया गया.आठ बजे भजन कीर्तन, नौ बजे मातृ सम्मेलन व आदर्श परिवार गठन में मातृ जाति की भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी. सुबह नौ बजे शोभा यात्रा निकाली गयी, जो स्थानीय खरकई नदी के तट से निकाल कर पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण की. बारह बजे आनंद बाजार का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की. दोपहर में ठाकुरजी के विषय पर वाक प्रतियोगिता एवं दिव्य जीवन पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. इसके बाद मातृ सम्मेलन व संध्या कालीन विनती प्रार्थना के साथ सभा की समाप्ति की गयी. जन्मोत्सव समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली व भाजपा नेता गणेश महाली ने भी शिरकत कर ठाकुर जी के प्रवचन सुने. जन्मोत्सव समारोह में प्रवचनकर्ता केसी दास ने भक्तों को ठाकुर जी के आदर्शों के बारे में बताते हुए उनके जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बातें कही. मौके पर वनमाली महतो, धीरेंद्र महतो, ठाकुर दास महतो के अलावे कई भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें