23 केएसएन 4 : विधायक के साथ बाल समागम के सफल प्रतिभागीसंवाददाता, खरसावां प्रखंड स्तरीय बाल समागम का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्द्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को विधायक दशरथ गागराई ने पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण के पश्चात विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत होती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. गागराई ने कहा कि वह अपने स्तर से भी इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देंगे. कार्यक्रम को बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान, मो दिलदार, दिनेश दास, परमानंद पाणी ने भी संबोधित किया. प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी 30 व 31 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिस्पर्द्धा में संबंधित प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. बाल समागम में बालक व बालिका वर्ग में कुल 15 स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया. वर्ग एक से पांच तक के बालक व बालिका वर्ग के लिये एक सौ मीटर, दो सौ मीटर व चार मीटर की दौड़, 50 मीटर की बोरा दौड़ व 50 मीटर की बलेबी दौड़, वर्ग छह से आठ तक के बालक व बालिका वर्ग में एक सौ मीटर, दो सौ मीटर व आठ सौ मीटर की दौड़, लंबी व ऊंची कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, तीन मिनट का तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाल समागम के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
23 केएसएन 4 : विधायक के साथ बाल समागम के सफल प्रतिभागीसंवाददाता, खरसावां प्रखंड स्तरीय बाल समागम का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्द्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को विधायक दशरथ गागराई ने पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण के पश्चात विधायक ने कहा कि इस तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement