22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहों पर खोलेंगे कांग्रेस की पोल

खरसावां से भाजपा की जिला स्तरीय जन जागरण यात्र शुरू, अजरुन मुंडा ने कहाखरसावां : केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति, भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा झारखंड विधानसभा को भंग कर चुनाव करने की मांग को लेकर गुरुवार को खरसावां से जिला स्तरीय जनजागरण यात्र की शुरुआत की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता अजरुन मुंडा […]

खरसावां से भाजपा की जिला स्तरीय जन जागरण यात्र शुरू, अजरुन मुंडा ने कहा
खरसावां : केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति, भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा झारखंड विधानसभा को भंग कर चुनाव करने की मांग को लेकर गुरुवार को खरसावां से जिला स्तरीय जनजागरण यात्र की शुरुआत की गयी.

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता अजरुन मुंडा ने काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन से जन जागरण यात्र को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि षडयंत्र के तहत राज्य के विकास को प्रभावित करने के लिए स्थिर सरकार गिरायी गयी. अब कांग्रेस फिर से नयी सरकार के गठन का प्रयास कर रही है.

उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे अपने स्वार्थ के लिए सरकार गठन कर रहे हैं या राज्य के विकास के लिए. राज्य के विकास के लिए शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजनाओं को रोका जा रहा है. खरसावां में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. कुछ राजनीतिक दल विकास पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि विकास के लिए राजनीति होनी चाहिए. नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

विपक्ष की हर षडयंत्र को जनजागरण यात्र के दौरान जनता के समक्ष रखा जायेगा. केंद्र की जनविरोधी नीति के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही ही. घोटालों के कारण विकास की रफ्तार थम गयी. हर रोज एक नया घोटाला सामने आ रहा है. राष्ट्रपति शासन में लोगों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं है. विकास योजनाओं अड़ंगा डालने का छूट किसी को नहीं दिया जा सकता है.

वर्तमान में एक मात्र रास्ता नया जनादेश है. कांग्रेस नैतिकता के आधार पर विधानसभा भंग कर चुनाव की घोषणा करे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2013 में विधानसभा व 2014 के लोकसभा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनाथ महतो ने की, जबकि संचालन उदय सिंहदेव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन हरेकृष्ण प्रधान ने किया.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

भाजपा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मंगल सोय, गुलाब सिंह मुंडा, रामनाथ महतो, साधुचरण महतो, गणोश महाली, शंभुपति, विजय महतो, उदय सिंह, अशोक षाड़ंगी, अंजन प्रधान, प्रदीप सिंहदेव, राजाराम महतो, अरविंद कवि आदि उपस्थित थे

बासु महतो के निधन पर शोक

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बासु महतो के निधन पर दो मिनट का मौर रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इसके पश्चात अजरुन मुंडा, मंगल सोय समेत अन्य नेताओं ने उनके घर जाकर ढंढ़ास बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें