सरायकेला/खरसावां : तबरेज अंसारी मामले की जांच के लिए सोमवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग की तीन सदस्यीय टीम सरायकेला के धातकीडीह गांव पहुंची. आयोग ने जांच में प्रारंभिक तौर पर पाया कि मामले में चूक हुई है. हालांकि चूक क्या हुई है, यह नहीं बताया गया. अफसरों को निर्देश दिया कि वे यह पता करें कि किस स्तर पर चूक हुई है. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई करे.
Advertisement
तबरेज अंसारी मामले की जांच में आयोग ने पाया घटना में हुई है चूक, दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश
सरायकेला/खरसावां : तबरेज अंसारी मामले की जांच के लिए सोमवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग की तीन सदस्यीय टीम सरायकेला के धातकीडीह गांव पहुंची. आयोग ने जांच में प्रारंभिक तौर पर पाया कि मामले में चूक हुई है. हालांकि चूक क्या हुई है, यह नहीं बताया गया. अफसरों को निर्देश दिया कि वे यह पता करें […]
साथ ही यह भी कहा कि कोई निर्दोष जेल नहीं जाये, यह सुनिश्चित करें. टीम का नेतृत्व अध्यक्ष कमाल खान ने किया. टीम ने गांव में महिलाओं से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना दी गयी, जबकि पुलिस सुबह सात बजे पहुंची. फिर उसे अपने साथ लेती गयी.
टीम ने ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र महतो से जानकारी हासिल की. इसके बाद सरायकेला परिसदन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी व गुरुदेव सिंह रजा ने जिला प्रशासनिक के अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में डीसी छवि रंजन, एसपी एस कार्तिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आयोग की टीम ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया.
इधर, आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने कहा कि तबरेज के परिजनों को नियमानुसार सरकारी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री इस विषय पर गंभीर है़ं
तबरेज का बिसरा व वीडियो भेजा गया एफएसएल
तबरेज मामले में सिविल सर्जन डॉ एएन डे ने बताया कि तबरेज के शरीर में अंदरूनी चोट नहीं थी. मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है. मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमाॅर्टम कर बिसरा को जांच के फोरेंसिक लेबोरेटरी भेजा है. दो सप्ताह में बिसरा की जांच रिपोर्ट आयेगी. उधर, इस मामले में जय श्री राम का नारा लगाते हुए विवादास्पद वायरल वीडियो को भी जांच के लिए पंजाब भेजा गया है. जबकि जेल में तबरेज की स्थिति को लेकर भी जांच शुरू कर दी गयी है.
सरायकेला घटना पर राजनीति कर रही विपक्षी पार्टियां : भाजपा
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर सरायकेला की घटना पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. श्री शाहदेव ने कहा कि रघुवर सरकार में ऐसी घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.
यह घटना सरकार के संज्ञान में आयी, तो तुरंत कार्रवाई की गयी. 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसआइटी पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. श्री शाहदेव ने कहा कि अब कांग्रेस इस घटना पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही है.
मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवार को इमारत शरिया 50 हजार रुपये देगा
रांची. अमीरे शरीअत बिहार, ओड़िशा एवं झारखंड के मौलाना वली रहमानी ने सरायकेला-खरसावां के तबरेज अंसारी उर्फ सोनू को भीड़ द्वारा पीट-पीट कर मार दिये जाने की सख्त शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग भी आतंकवाद का हिस्सा है और आतंकवाद किसी भी समाज या देश में कबूल नहीं किया जाना चाहिए.
केंद्र एवं राज्य सरकार को इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और इस तरह के लोगों को सख्त सजा देनी चाहिए. हजरत अमीरे शरीअत ने यह भी कहा कि इमारत शरिया पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद करेगा अौर उनका केस भी लड़ेगा.
तबरेज के परिजनों के लिए सरकार से मांगा 15 लाख का मुआवजा
रांची. एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन आफ सिविल राइट्स ( एपीसीआर ) की टीम ने सरायकेला-खरसांवा जाकर मरहूम तबरेज अंसारी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें उम्मीद दिलाया कि एसोसिएशन उनके साथ है और इंसाफ के लिए निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेगा. एसोसिएशन ने सरकार से परिवार के लिए 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.
टीम ने सरायकेला के डीएसपी व सब इंस्पेक्टर से मुलाकात कर सरायकेला थाना प्रभारी, जेलर व जेल के डॉक्टर पर कार्रवाई और तबरेज की पिटाई करने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है. इस टीम में मो शहनवाज, सरताज, मो सलीम, औरंगजेब अंसारी, नेयाज अहमद व अन्य शामिल थे़
मॉब लिचिंग पर रोक के लिए राज्यपाल से मिले कांग्रेसी नेता
रांची. मॉब लिचिंग की घटना पर रोक लगाने की मांग को लेकर लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरायकेला-खरसावां की घटना दिल दहलाने वाली है.
अब मृतक की मासूम पत्नी के समक्ष जीवन-यापन का प्रश्न खड़ा है. प्रतिनिधिमंडल ने मृतक तबरेज की पत्नी को 25 लाख रुपये मुआवजा के साथ नौकरी देने की मांग की है. राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
तबरेज की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
रांची. युवा मंच की ओर से मंगलवार को सैनिक मार्केट के सामने तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन प्रदर्शन किया गया. मौके पर प्रो रिजवान अली अंसारी ने कहा कि सर्वदलीय कमेटी बनाकर तबरेज अंसारी की हत्या की जांच करायी जाये. मुन्यतहा खान ने कहा कि सरकार तबरेज की विधवा को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद करे. कार्यक्रम में कैसर अंसारी, सैफ अंसारी, शोएब खान विक्की, सैफ खान, सद्दाम भाई, मिन्हाज, एजाज सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement