22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां-कुचाई में आंधी बनी आफत बिना बिजली कट रहीं लोगों की रातें

शनिवार की शाम से 48 घंटे में 10-12 घंटे मिली बिजली न लोगों की नींद पूरी हो रही, न बच्चों की पढ़ाई हो पा रही खरसावां : खरसावां व कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. शनिवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक 48 घंटे में 10-12 […]

शनिवार की शाम से 48 घंटे में 10-12 घंटे मिली बिजली

न लोगों की नींद पूरी हो रही, न बच्चों की पढ़ाई हो पा रही

खरसावां : खरसावां व कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. शनिवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक 48 घंटे में 10-12 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं हुई. ऊमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में नाराजगी है. रविवार की शाम बिजली कड़कने व हल्की बारिश के कारण खरसावां के अधिकांश इलाकों में करीब 18 घंटे तक बिजली गुल रही. रविवार को पूरी रात बिजली गुल रही. शनिवार की पूरी रात बिजली गुल थी.

सोमवार को भी जारी रही बिजली की आंख मिचौनी : सोमवार को दिन भर बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. दिन में कभी लोडशेडिंग कर बिजली की कटौती की गयी, तो कभी लो वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति हुई. इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई.

विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश

खरसावां में बिजली कटौती कोई नया मामला नहीं है. गर्मी की दस्तक के साथ यहां अक्सर बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. बिजली कटौती व अनियमित आपूर्ति के कारण उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें