सरायकेला थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रही आठवी की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत कि है. घटना 23 नवंबर की बतायी जा रही है.
पीड़िता ने बताया कि दिन के साढ़े तीन बजे गांव से पैदल ही ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में गांव का बोय मुंदुईया साइकिल से आया और बात करते हुए साथ-साथ जाने लगा. एकांत जगह देख छेड़ने लगा, विरोध करने पर बाल पकड़ कर झाड़ी की तरफ ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. दुष्कर्म के प्रयास में सफल नहीं हुआ, तो गला दबा कर मारने का भी प्रयास किया. इतने में लोगों की नजर पड़ी और लोग जुटे, तो फरार हो गया.