20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआर उवि, सरायकेला: बिना शिक्षक पढ़ाई कर रहे 624 बच्चे

प्लस टू के 3 शिक्षक करा रहे 800 विद्यार्थियों की पढ़ाई प्लस टू स्तर तक के 17 पद स्वीकृत, इनमें 14 पद खाली सरायकेला : भले ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार अरबों खर्च कर रही है, परंतु जमीनी स्तर पर शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. देश के भविष्य नैनिहाल बगैर शिक्षक के ही […]

प्लस टू के 3 शिक्षक करा रहे 800 विद्यार्थियों की पढ़ाई

प्लस टू स्तर तक के 17 पद स्वीकृत, इनमें 14 पद खाली
सरायकेला : भले ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार अरबों खर्च कर रही है, परंतु जमीनी स्तर पर शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. देश के भविष्य नैनिहाल बगैर शिक्षक के ही शिक्षा हासिल कर रहे हैं. जी हां, अधिकारियों की नाक के नीचे जिला मुख्यालय के एकमात्र राजकीय एनआर प्लस टू स्कूल का यही हाल है. स्कूल में मैट्रिक तक के लगभग छह सौ से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं, परंतु उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक एक भी नहीं है. प्लस टू स्तर के तीन शिक्षक हैं, उन्हीं से बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं.
एनआर स्कूल जहां जिला के आला अधिकारियों, डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारियों के आवासों से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है, परंतु इस स्कूल की दुरवस्था पर किसी की भी नजर नहीं पड़ रही है. मैट्रिक तक के 640 बच्चे बिना किसी शिक्षक के ही शिक्षा हासिल कर रहे हैं. एैसे में मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल से बेहतर रिजल्ट की उम्मीद करना बेमानी ही होगा.
आठवीं से प्लस टू तक होती है पढ़ाई
स्कूल में कक्षा आठ से प्लस टू तक की पढ़ाई होती है. प्रभारी प्राचार्य वासुदेव राम ने बताया कि कक्षा आठ से मैट्रिक स्तर तक कुल 640 बच्चे हैं, जिनमें एक भी शिक्षक नहीं है. स्कूल में पदस्थापित प्लस टू के तीन शिक्षकों से किसी तरह बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
प्लस टू में हैं 167 विद्यार्थी
एनआर प्लस टू स्कूल में इंटर कला संकाय में 167 बच्चे नामांकित हैं, जबकि फिलहाल तीन शिक्षक ही पदस्थापित हैं. प्लस टू में कुल 17 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 14 खाली हैं. तीन विषयों, अर्थशास्त्र, हिंदी व संस्कृत के ही शिक्षक पदस्थापित हैं, बाकी विषयों के शिक्षकों के पद खाली हैं.
स्कूल में 27 स्वीकृत पद, पदस्थापन एक भी नहीं
एनआर प्लस टू स्कूल में शिक्षकों के कुल 27 स्वीकृत पद हैंं, इसमें विषयवार शिक्षकों के पद सृजित किये गये हैं, परंतु स्कूल में फिलहाल एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं है. एक वर्ष पूर्व कुछ प्राथमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, किन्तु प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद से स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है. प्लस टू स्तर के शिक्षक वासुदेव राम स्कूल के प्रभारी प्रचार्य हैं. आंकड़ों को देखें तो स्कूल में हिंदी में दो, अंग्रेजी में दो, संस्कृत में दो, गणित दो, रसायन विज्ञान दो,
भौतकी विज्ञान दो, इतिहास दो, भूगोल एक, अर्थशास्त्र एक, ओड़िया साहित्य चार सहित कुल मिलाकर शिक्षकों के 27 पद स्वीकृत हैं, लेकिन फिलहाल एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं है.
स्कूल में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को लेकर विभाग को पत्र लिखकर शिक्षकों के अभाव के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया है, लेकिन अबतक स्कूल में शिक्षकों की पदस्थापना नही हुई है.
वासुदेव राम, प्रभारी प्राचार्य, एनआर प्ल्स टू स्कूल, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें