19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 89 किलो पॉलिथीन बैग जब्त

शारदा वैरायटी स्टोर से सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला सुमित मोबाइल स्टोर, पिंटू स्टोर व चिरंजीवी पैथोलॉजी से कुल 1300 रुपये की वसूली सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक-मुक्त बनाने के उद्देश्य से पॉलिथीन बैगों के उपयोग के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में हुई छापामारी […]

शारदा वैरायटी स्टोर से सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला

सुमित मोबाइल स्टोर, पिंटू स्टोर व चिरंजीवी पैथोलॉजी से कुल 1300 रुपये की वसूली
सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक-मुक्त बनाने के उद्देश्य से पॉलिथीन बैगों के उपयोग के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में हुई छापामारी में शारदा वैरायटी स्टोर से 89 किलो पॉलिथीन बैग जब्त किये गये तथा दुकानदार पर सात हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. छापामारी अभियान के क्रम में बगैर ट्रेड लाइसेंस के दुकान संचालित करने वालों के खिलाफ भी जांच अभियान चलाया गया,
जिसमें सुमित मोबाइल स्टोर, पिंटू स्टोर व चिरंजीवी पैथोलॉजी से कुल 1300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सरायकेला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में पहल करने व अपनी-अपनी दुकान के बाहर सूचना पट्ट लगाने की बात कही, जिसमें पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने व ग्राहकों से जूट या कपड़े का थैला साथ लेकर आने की अपील की गयी हो.
थर्मोकोल के खिलाफ भी किया गया जागरूक : अभियान के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने थर्मोकोल की प्लेट के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया. लोगों को थर्मोकोल की जगह पत्तों की प्लेट का उपयोग करने को कहा गया. पत्ते का उपयोग करने से जहां ये बाद में सड़ कर खाद बन जाएंगे, वहीं पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि थर्मोकोल के उपयोग से प्रदूषण भी बढ़ता है साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है. छापामारी अभियान में सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश, तारक महापात्र, राजू हेंब्रम सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें