मतदान के दिन इवीएम के गड़बड़ी ठीक करने के लिए तैनात रहेंगे तीन तकनीकी दल
Advertisement
बगैर पहचान पत्र के वोट नहीं डाल पाएंगे मतदाता : उपायुक्त
मतदान के दिन इवीएम के गड़बड़ी ठीक करने के लिए तैनात रहेंगे तीन तकनीकी दल सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के प्रभारी व निर्वाची पदाधिकारी संग बैठक की. उन्होंने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. डीसी ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया […]
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के प्रभारी व निर्वाची पदाधिकारी संग बैठक की. उन्होंने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. डीसी ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बगैर पहचान पत्र के कोई मतदाता वोट नहीं दे पाएंगे. इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था हो. निष्पक्ष मतदान के लिए सभी बूथों में दंडाधिकारियों व पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
सर्विलांस टीम व स्क्वायड टीम रहेगी सक्रिय : चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम निरंतर क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगी. कहीं से गड़बड़ी फैलाने या शांति भंग की सूचना मिलने पर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. प्रत्याशियों को सभा या रैली के लिए रैली में शामिल होने वाले वाहनों की संख्या व वाहनों के प्रकार की पूरी रिपोर्ट के साथ अनुमति लेनी होगी. सभी रैलियों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
रैली में शामिल बगैर हेलमेट बाइक सवारों का कटेगा चालान : रैली में बगैर हेलमेट बाइक सवार से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया. रैली में जितने भी बाईक सवार शामिल होंगे उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. बगैर हेलमेट के बाइक सवारों का चालान कटेगा.
तीनों निकाय के लिए बनाये गये सेक्टर
आदित्यपुर नगर निगम के लिए 25 सेक्टर, कपाली नगर परिषद के लिए तीन और सरायकेला नगर पंचायत के लिए दो सेक्टर बनाये गए हैं. सभी सेक्टर का रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव के लिए इवीएम वितरण के लिए आदित्यपुर में चार, कपाली व सरायकेला में एक-एक काउंटर बनाया जायेगा.
बैठक में डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी केवी पांडे, आइटीडीए निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, डीआरडीए निदेशक अनिता सहाय, एसडीओ संदीप दुबे, डीटीओ दिनेश रंजन, डीपीओ सुरेश प्रसाद, पारसनाथ यादव व अनूप किशोर शरण समेत सभी कोषांगों के प्रभारी उपस्थित थे.
आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए सर्विलांस टीम रहेगी भ्रमण पर
पोलिंग पार्टी को ग्लूकोज, ओआरएस व मेडिकल किट मिलेगा
डीसी ने सामग्री कोषांग के प्रभारी को निर्देश दिया कि गर्मी के मद्देनजर पोलिंग पार्टी को चुनाव सामग्री के साथ पानी, ग्लूकोज़, ओआरएस पैकेट, मेडिकल किट प्रदान करें. सभी क्लस्टर व सेक्टर पर जेनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. आदित्यपुर नगर निगम, सरायकेला नगर पंचायत व कपाली नगर परिषद में आदर्श मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. डीसी ने कहा कि मतदान के दिन इवीएम के तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के लिए तीन तकनीकी दल तैनात रहेंगे, ताकि गड़बड़ी तुरंत ठीक हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement