दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना…
Advertisement
नोरोडीह अखाड़ा ने दिखाये कई हैरतअंजेब करतब, राजबांध अखाड़ा की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना… खरसावां : खरसावां के आमदा बाजार में सोमवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे. युवाओं ने लाठी, तलवार […]
खरसावां : खरसावां के आमदा बाजार में सोमवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे. युवाओं ने लाठी, तलवार आदि से कई करतब दिखाये. ट्यूबलाइट से खेल का प्रदर्शन किया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
जुलूस में बड़े-बड़े आकार के महावीरी झंडे लहरा रहे थे. जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. इस दौरान श्रीराम व हनुमान के विभिन्न लीलाओं से संबंधित गीत लाउड स्पीकर से बजाये जा रहे थे. रामनवमी जुलूस के दौरान युवा से बच्चे व बुजुर्गों में उत्साह देखा गया. आमदा का नया व पुराना बाजार महावीरी झंडों से पटा रहा. जुलूस में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement