बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को पुलिस ने किया सम्मानित
Advertisement
पुलिस व महिला दोनों स्त्रीलिंग लेकिन क्षमता असीम : एसपी
बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को पुलिस ने किया सम्मानित सरायकेला : महिला दिवस पर सरायकेला थाना में पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इनमें बीरबांस की छुटनी देवी, मंजु ठाकुर, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली पद्मा विश्वास, […]
सरायकेला : महिला दिवस पर सरायकेला थाना में पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. इनमें बीरबांस की छुटनी देवी, मंजु ठाकुर, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली पद्मा विश्वास, मंजु राणा, बबली लोहार, शांति टुडू, संगीता मुर्मू, सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में क्वालिफाई करने वाली जिला के तीन कांस्टेबल संगीता कुमारी, ललिता कुमारी व रीना कुमारी को गुलदस्ता व शॉल देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज की असली ताकत महिला है. एसपी ने कहा कि पुलिस व महिला दोनों ही स्त्रीलिंग शब्द हैं, लेकिन दोनों में समाज की बुराइयों को खत्म करने की क्षमता है. कार्यक्रम में डीएसपी दीपक कुमार, इंस्पेक्टर वेदानंद झा, आदित्यपुर के प्रभारी थाना प्रभारी अविनाश कुमार, डी के शर्मा, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement