दुगनी . आरकेएफएल के नये प्लांट के भूमि पूजन पर मुख्यमंत्री ने कहा
Advertisement
स्कैम से स्किल्ड में बदला झारखंड
दुगनी . आरकेएफएल के नये प्लांट के भूमि पूजन पर मुख्यमंत्री ने कहा खरसावां/सरायकेला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के सातवें प्लांट का भूमिपूजन सह शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर 2022 तक झारखंड को पूर्ण रूप से विकसित करने का संकल्प […]
खरसावां/सरायकेला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी में रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड के सातवें प्लांट का भूमिपूजन सह शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर 2022 तक झारखंड को पूर्ण रूप से विकसित करने का संकल्प दोहराया.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार की नीति व नीयत साफ है, इसी कारण निवेशक झारखंड आ रहे हैं. पहले की सरकारों में ‘स्कैम (घोटाला) झारखंड’ की चर्चा होती थी परंतु अब ‘स्किल्ड झारखंड’ व ‘मोमेंटम झारखंड’ की चर्चा होती है.’ उन्होंने राज्य से प्रतिभा और बेरोजगारों के पलायन को एक कलंक बताते हुए दोहराया कि इसके रोकने के लिए सरकार विगत तीन वर्षों से बेरोजगारी व गरीबी को दूर करने की दिशा में कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा,
‘देश के आर्थिक विकास में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वर्ष 2022 तक झारखंड को पूर्ण रूप से विकसित राज्य बनाना है. यहां सभी तरह के संसाधन हैं. ऐसे में बेरोजगारी, पलायन व पिछड़ने का कोई कारण नहीं है.’ श्री दास ने वोट की राजनीति करने वालों से जनता को सावधान भी किया. उन्होंने कहा, ‘वोट की राजनीति करने के लिये कुछ लोग गांव की जनता को बरगलाने का कार्य करते हैं. असल में वे नहीं चाहते कि राज्य व जनता का कल्याण हो, गरीबों का कल्याण हो. जनता ऐसे लोगों से सावधान रहे.’
वोट की राजनीति करनेवालों से सावधान रहें, 2022 तक पूर्ण रूप से विकसित श्रेणी में आयेगा राज्य
सीएम बोले
देश के आर्थिक विकास में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका
हर जिले में लाह व मधु प्रोसेंसिंग प्लांट बनेगा
तसर की खेती करें, सरकार खरीदेगी सारा कोकून
कोल्हान में आजादी से पूर्व ही शुरू हुआ औद्योगीकरण, अब तक जारी
चेयरमैन से थ्री-डी प्रिंटिंग प्लांट लगाने की अपील की
सीएम ने कहा कि फोर्जिंग के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं और आरकेएफएल इसे आगे बढ़ा रही है. उन्होंने बताया कि नये प्लांट में रेलवे के हाईस्पीड कोच का निर्माण होगा. सीएम ने आरकेएफएल के चेयरमैन एमपी जालान को थ्री-डी प्रिंटिंग प्लांट लगाने की अपील करते हुए इस पर वार्ता के लिए सोमवार को रांची आने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा, ‘जालान साहब पर पूर्ण भरोसा है वे झारखंड की धरती पर 3डी तकनीकी प्लांट लगाएंगे.’ सीएम ने भोलाडीह स्थित रामाकृष्णा फोर्जिंग कंपनी का निरीक्षण भी किया.
अभिजीत प्लांट को शुरू कराने का होगा प्रयास
सीएम ने कहा कि खरसावां का अभिजीत स्टील प्लांट कंपनी इसके मालिक की गड़बड़ी के कारण बंद हुआ है, यह अब चलने लायक नहीं है. सरकार इसे केंद्र के प्रस्तावित कानून के तहत भविष्य में किसी अन्य के जरिये चालू कराने का प्रयास करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement