राजखरसावां. चौकीदार की तत्परता से टला बड़ा हादसा
Advertisement
मालगाड़ी गुजरते ही ट्रैक पर दरार
राजखरसावां. चौकीदार की तत्परता से टला बड़ा हादसा राजखरसावां स्टेशन के पास पोल संख्या 290/22 व 290/24 के बीच घटना चौकीदार ने लाल झंडा गाड़कर रुकवाया आवागमन, रेलवे को दी सूचना कुर्ला-हावड़ा, गीतांजलि व सीकेपी-टाटा पैंसेजर पहले ही रोकी गयी डाउन लाइन पर डेढ़ घंटे ठप रहा आवागमन, ट्रैक दुरुस्त होने पर चालू खरसावां : […]
राजखरसावां स्टेशन के पास पोल संख्या 290/22 व 290/24 के बीच घटना
चौकीदार ने लाल झंडा गाड़कर रुकवाया आवागमन, रेलवे को दी सूचना
कुर्ला-हावड़ा, गीतांजलि व सीकेपी-टाटा पैंसेजर पहले ही रोकी गयी
डाउन लाइन पर डेढ़ घंटे ठप रहा आवागमन, ट्रैक दुरुस्त होने पर चालू
खरसावां : खरसावां थाना के एक चौकीदार की तत्परता से मंगलवार को राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. उसने राजखरसावां-माहलीमुरुप स्टेशन के बीच टिडींगटीपा रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर दिखी दरार की सूचना रेलवे को दे दी व खुद भी लाल कपड़ा लगा दिया, जिससे वहां से कुछ ही देर बाद गुजरने वाली यात्री ट्रेनें पहले ही रुक गयीं.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6.55 बजे एक मालगाड़ी गुजरने के दौरान पोल संख्या 290/22 व 290/24 के बीच रेलवे ट्रैक में दरार आ गयी. मालगाड़ी के बाद उसी ट्रैक से कुरला-हावड़ा एक्सप्रेस को तथा उसके आधे घंटे बाद चक्रधरपुर-टाटानगर पैसेंजर को गुजरना था. मालगाड़ी गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक में आयी दरार को खरसावां थाना के एक चौकीदार पंकज साहू ने देख लिया और इसकी सूचना रेलवे व जिला के प्रशासनिक अधिकारियों को दी. साथ ही उन्होंने एक लाल रंग का कपडा ट्रैक में लगाकर ट्रेनों का आवागमन रुकवा दिया.
रेलवे ट्रेक में दरार आने की सूचना मिलने के बाद डाउन लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया. स्टेशन प्रबंधक राकेश पाडेया समेत रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी ली. इसके तुरंत बाद ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया. करीब 8.25 बजे ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका. इस दौरान राजखरसावां स्टेशन पर कुरला-हावड़ा एक्सप्रेस को आधा घंटा तथा चक्रधरपुर-टाटानगर पेसेंजर को करीब एक घंटा तक रोककर रखा गया. चक्रधरपुर से रवाना होने के बाद मुंबई-गीतांजलि ट्रेन भी रास्ते में रुकी रही. कई मालगाडियां जहां-तहां रोकी गयीं.
अधिक ठंडा रहने के कारण ट्रैक में हल्की दरार आयी थी. सूचना मिलने के बाद ट्रैक को दुरुस्त कर परिचालन सामान्य कर दिया गया.
राकेश पाडेया, स्टेशन प्रबंधक, राजखरसावां
सुबह करीब 6.55 बजे मैं अपने साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक से आवाज सुन कर देखने पहुंचा तो वहां दरार थी. तत्काल एक लाल रंग का कपड़ा ट्रैक पर लगा दिया तथा रेलवे व प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दे दी.
पंकज साहू, चौकीदार, खरसावां थाना
ठंड के मद्देनजर गश्ती का दिया आदेश
चक्रधरपुर. राजखरसावां के पास ट्रैक में दरार आने की वजह क्षेत्र में बढ़ी हुई ठंड को माना जा रहा है. इसके मद्देनजर ट्रैक गश्ती टीम को शीतकालीन पेट्रोलिंग को और प्रभावशाली बनाने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement