10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात पहुंचे हाथियों ने खेत व खलिहान में रखे धान को नष्ट किया

खरसावां : 6 घंटे तक विचरण करते रहे हाथी खरसावां : रविवार की रात खरसावां वन क्षेत्र के आकर्षिणी के पास गांवों में चार जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. ये जंगली हाथी करीब छह घंटे तक गांव में विचरण करते रहे. हाथियों के झुंड ने दो किसानों की फसल व एक किसान के खलिहान में […]

खरसावां : 6 घंटे तक विचरण करते रहे हाथी

खरसावां : रविवार की रात खरसावां वन क्षेत्र के आकर्षिणी के पास गांवों में चार जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. ये जंगली हाथी करीब छह घंटे तक गांव में विचरण करते रहे. हाथियों के झुंड ने दो किसानों की फसल व एक किसान के खलिहान में रखी धान की फसल को बर्बाद कर दिया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हाथियों को रेललाइन पार खूंटपानी के केयाडचालम की ओर खदेड़ दिया. करीब एक माह के बाद खरसावां वन क्षेत्र में जंगली हाथी पहुंचे थे.
जंगली हाथियों ने ईचागुट‍्टू में एक घर तोड़ा
बडाबांबो. खूंटपानी प्रखंड में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ाचिरू पंचायत के ईचागुटु गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. सोमवार की सुबह हाथियों ने ईचागुटू गांव की विधवा बोटी गोप के घर को तोड़ कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घर मे रखे 50 किलो चावल व चार बोरा धान को खा गये. एकजुट होकर ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा .
घर का एस्बेस्ट‍्स तोड़ा
सीनी. सीनी पंचायत के रखाकौचा गांव में 24 दिसम्बर की रात को जंगली हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. जंगली हाथियों के झुंड ने रात में परीक्षित सरदार के घर का एस्बेस्टस तोड़ डाला. हो हल्ला करने पर गांव के लोग हाथियों को भगाया.
ग्रामीणों की सूचना पर प्रभावित गांवों में जाकर वन विभाग के अधिकारियों ने पटाखे एवं आग जलाने व मशाल के लिए आवश्यक सामान वितरित किये हैं. विभाग हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहा है.
-ए एक्का, जिला वन पदाधिकारी,सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें