खरसावां : कुचाई के 18 विद्यालयों काे पास के स्कूलों में मर्ज किया जायेगा. गुरुवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कहा गया कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 से कम एवं उसके एक किमी की परिधि में आने वाले एक से अधिक विद्यालयों का दूसरे विद्यालय में विलय होगा. कुचाई बीइइओ राजीव रंजन ने बताया कि उक्त निर्णय के तहत यूएमएस चिरूबेड़ा का विलय यूएमएस गिलुवा, पीएस मुरूमडीह का विलय एमएस सोनापेट, पीएस इचाडीह का विलय यूएमएस जेनालोग बाइेडीह,
पीएस पारलवादी का विलय यूएमएस छोटाचांकड़ी, एनपीएस सेलायघाटी का विलय यूएमएस देशवापहाड़, एनपीएस डुमांगगुली का विलय यूएमएस देशवापहाड़, एनपीएस उलंडा का विलय पीएस गुटूहातु, एनपीएस तिरुलपीरी का विलय यूएमएस देशवापहाड़, एनपीएस सिमरपानी का विलय एनपीएस डोरोदा, एनपीएस चोपोडीह का विलय यूएमएस बाजार, एनपीएस बींगपुटा का विलय पीएस चम्पद, एनपीएस गांडुदीरी का विलय एनपीएस सुरसी,
एनपीएस डेवकोंचा का विलय एनपीएस रायसिदरी, एनपीएस डिबारडीह का विलय यूएमएस कुन्डियामार्चा, एनपीएस कटवानी का विलय एनपीएस बडामार्चा, एनपीएस सुराबेडा का विलय यूएमएस पोडाकाटा, एनपीएस कोलायडीह का विलय पीएस चिरूडीह तथा एनपीएस जेनालोग का विलय पीएस लोपटा में होगा.