घटना के बाद रानी कुमारी अपने आवास छोड़ चुकी है, तलाश जारी
Advertisement
अंडमान निकोबार की रहने वाली रानी कुमारी के खाते में भेजी गयी राशि
घटना के बाद रानी कुमारी अपने आवास छोड़ चुकी है, तलाश जारी चार दिन से बेटे को रखी है पुलिस न कोर्ट भेज रही न कारण बता रही सरायकेला : राजनगर के खैरकोचा प्रज्ञा केंद्र में बीते दिनों हुई लूट मामले में राजनगर पुलिस ने 10 नवंबर को बनकाटी गांव से वीरेंद्र मंडल को हिरासत […]
चार दिन से बेटे को रखी है पुलिस न कोर्ट भेज रही न कारण बता रही
सरायकेला : राजनगर के खैरकोचा प्रज्ञा केंद्र में बीते दिनों हुई लूट मामले में राजनगर पुलिस ने 10 नवंबर को बनकाटी गांव से वीरेंद्र मंडल को हिरासत में लिया. मामले में युवक के पिता रामपदो मंडल ने एसपी चंदन कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगायी है. ज्ञापन में कहा गया कि राजनगर पुलिस ने 10 नवंबर की रात 12:30 बजे बिना कुछ बताये वीरेंद्र को गिरफ्तार किया. अब पुलिस कुछ नहीं बता रही है. कोर्ट से पता चला कि उसे यहां पेश नहीं किया गया है.
पुलिस से पूछने पर रुपये की मांग की गयी. राजनगर पुलिस ने पीड़ित परिवार को डरा-धमका कर अबतक दो हजार रुपये ले लिया है. वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद पुलिस वालों ने घर आकर महिलाओं के समक्ष गाली-गलौज कर छानबीन की. पिता ने कहा कि मेरा बेटा दोषी है, तो न्यायालय में भेजा जाये. एसपी को सौंपे ज्ञापन की प्रतिलिपि सीएम, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मानवाधिकार आयोग, डीजीपी, डीआइजी सांसद को सौंपा है.
एसपी ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement