ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन के विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण
Advertisement
40 शिक्षकों को मिलेगी अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग
ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन के विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण प्रशिक्षण के बाद बच्चों को अंग्रेजी सिखायेंगे शिक्षक खरसावां : ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन के विशेषज्ञ शिक्षक सरायकेला-खरसावां जिला के 40 समेत पूरे राज्य के एक हजार शिक्षकों को सहज तरीके से अंग्रेजी बोलने व बात करने का प्रशिक्षण देंगे. यह प्रशिक्षण रांची के नामकुम स्थित केजरीवाल […]
प्रशिक्षण के बाद बच्चों को अंग्रेजी सिखायेंगे शिक्षक
खरसावां : ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन के विशेषज्ञ शिक्षक सरायकेला-खरसावां जिला के 40 समेत पूरे राज्य के एक हजार शिक्षकों को सहज तरीके से अंग्रेजी बोलने व बात करने का प्रशिक्षण देंगे. यह प्रशिक्षण रांची के नामकुम स्थित केजरीवाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड स्टडीज में आयोजित होगी. सरायकेला खरसावां जिला से प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी है. प्रशिक्षण के लिए प्रखंडों के मॉडल स्कूल, नवनियुक्त शिक्षक, राज्य-जिला तथा प्रखंड स्तरीय परिवर्तन दल के सक्रिय सदस्यों को प्राथमिकता के साथ शिक्षकों का चयन करते हुए विभाग द्वारा सूची जारी की गयी है. प्रशिक्षण तीन अक्तूबर को होगा. चयनित शिक्षकों को ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन द्वारा स्पीकिंग इन इंग्लिश तथा कम्यूनिकेशन स्किल इन इंग्लिश का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जायेगा.
शिक्षकों को स्पीकिंग इन इंग्लिश तथा कम्यूनिकेशन स्किल इन इंग्लिश का
सर्टिफिकेट कोर्स कराने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची व ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ लंदन के बीच हुए पिछले माह करार हुआ है. इसी के तहत शिक्षको प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों को अंग्रेजी में वार्तालाप करने व विचारों के आदान-प्रदान के लिए माहौल बनाया जायेगा. कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement