सरायकेला : महिला सशक्तीकरण को लेकर सरकार द्वारा शुरू किये गये एक रुपये में जमीन निबंधन योजना का लाभ जिले की महिलाएं बढ़-चढ़कर कर उठा रही हैं. सरायकेला-खरसावां जिला में दो माह में अब तक कुल 267 महिलाअों ने एक रुपये में जमीन का निबंधन कराया है. गौरतलब है कि जमीन निबंधन में महिलाअों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा जून में पचास लाख के मूल्य तक की जमीन का एक रुपये में निबंधन की अधिसूचना जारी की गयी थी.
इस संबंध में जिला निबंधन पदाधिकारी उज्जवल कुमार मिंज ने बताया कि जुलाई व अगस्त में अब तक कुल 267 महिलाओं ने एक रुपये वाली योजना से जमीन का निबंधन कराया है. उन्होंने बताया कि एक रुपये की योजना का क्रेज है और लोग परिवार की महिलाअों के नाम जमीन का निबंधन करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जुलाई में 143 व अगस्त माह में 124 महिलाओं द्वारा निबंधन कराया गया है.