राजनगर. बाना पंचायत अंतर्गत बड़ाकांकी गांव का मामला
Advertisement
घूस मांग रहे चार को ग्रामीणों ने दबोचा
राजनगर. बाना पंचायत अंतर्गत बड़ाकांकी गांव का मामला सूचना पाकर पहुंची पुलिस सभी आरोपियों को थाने ले गयी आरोपियों में दो आदित्यपुर व दो मानगो के निवासी हैं आधार संख्या को पीटीएम से जोड़ने व पीएम आवास के नाम पर हर परिवार से 50 रुपये मांग रहे थे राजनगर : राजनगर थानांतर्गत बाना पंचायत के […]
सूचना पाकर पहुंची पुलिस सभी आरोपियों को थाने ले गयी
आरोपियों में दो आदित्यपुर व दो मानगो के निवासी हैं
आधार संख्या को पीटीएम से जोड़ने व पीएम आवास के नाम पर हर परिवार से 50 रुपये मांग रहे थे
राजनगर : राजनगर थानांतर्गत बाना पंचायत के बड़ाकांकी गांव में ग्रामीणों का आधार संख्या पीटीएम से जोड़ने व प्रधानमंत्री आवास पास कराने के नाम पर प्रत्येक परिवार से 50 रुपये उगाही कर रहे पांच लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इनमें से एक कागजात लाकर दिखाने की बात कह कार (जेएच-05आर-9992) से फरार हो गया. ग्रामीणों ने चार लोगों को साढ़े चार घंटे तक बंधक बनाये रखा. इनमें नवीन कुमार (आदित्यपुर, माझी टोला), गुरुचरण सरदार (मानगो, संकोसाई), सीपु सत्पथी (आदित्यपुर, इच्छापुर), शहीद अबनम (मानगो, आजादबस्ती) शामिल है.
थाना प्रभारी व बीडीओ पहुंचे, आरोपियों को थाना लाया : सूचना पाकर थाना प्रभारी विजय प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निवेदिता नियति, उप प्रमुख विनय कुमार सिंहदेव गांव में पहुंचे. उन्होंने बंधक बनाये लोगों को थाना लाया.
सुबह 10:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंधक बनाये रखा
कागजात नहीं दिखाने पर ग्रामीणों ने बंधक बनाया
जानकारी के अनुसार बड़ाकांकी गांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे पांच लोग कार से पहुंचे. ग्रामीणों को पीटीएम से आधार जोड़ने के नाम पर आधार कार्ड मांगा. प्रधानमंत्री आवास बनाकर देने की बात कह 50 रुपये की मांग की. ग्रामीणों ने ठगी की आशंका में कागजात दिखाने को कहा. कागजात नहीं दिखा पाने पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी को बंधक बनाये रखा.
जांच के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी निवेदिता नियति ने कहा कि लोगों को आधार से जोड़ने के लिए प्रखंड से कोई आदेश नहीं है. जिला से भी इस तरह का आदेश नहीं आया है. थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि चारों लोगों को थाना लाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement